मौसम विभाग: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से 24 घंटे में छह जिलों, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, चित्रकूट, वाराणसी और अमेठी में 52 लोगों की मौत की खबर है। सबसे ज्यादा 22 मौतें वाराणसी में हुईं हैं। बताया गया है कि रामनगर में सोमवार सुबह एक पिकअप ड्राइवर की ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे मौत हो गई। चार ट्रक ड्राइवरों के शव उनकी गाड़यों में मिले। हालांकि, प्रशासन ने अभी मौत की वजह नहीं बताई है। बिहार में हीटवेव के चलते 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है। यूपी, बिहार के अलावा पंजाब, दिल्ली और झारखंड में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश में मानसून से पहले की गतिविधियों के चलते अगले पांच दिन बारिश का दौर रहेगा। वहां तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां 19- 20 जून तक मानसून पहुंच सकता है राजधानी भोपाल में सोमवार की सुबह बारिश भी हुई है। सोमवार को प्रयागराज देश का सबसे गर्म शहर था। वहां तापमान 47.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया। इनमें से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इनके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना जताई है। लेकिन साथ ही इनमें से कई राज्यों में हीटवेव का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।
होगी झमाझम बरसात भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: