लखनऊ: यूपी में भाजपा को मिली हार से अब भी आरएसएस व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के माथे की सिमटन हटी नही है। भले से एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए हो मगर 400 पार का दावा करने वाली भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत भी नही हासिल कर पाई। भाजपा की इस हार से सभी की नजरें यूपी पर गढ़ी हुई है।
शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कथित तौर पर बंद कमरे में दो बैठकें कीं, यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। यूपी में इतनी कम सीटों पर जीत दर्ज करना बीजेपी के लिए संकट की घंटी है। मोहन भागवत ने हार के कारणों पर सीएम योगी से चर्चा की है। यहां की 80 सीटों में से बीजेपी ने 33 पर ही जीत दर्ज की। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यहां से 71 सीटें और 2019 लोकसभा चुनाव में 62 सीटें जीती थीं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने यूपी में 43 सीटें जीती हैं। इसमें से 37 पर सपा को और छह पर कांग्रेस को जीत मिली है।