नदी में कूदे प्रेमी युगल को पहले मछुवारे ने बचाया उसके बाद शुरू की पिटाई, देखें वायरल वीडियो।।

---Advertisement---

सुल्तानपुर: हम में लगभग सभी लोगों लैला मजनू व हीर रांझा जैसी फिल्मों को जरूर देखा होगा। इन फिल्मों में सच्चे प्यार को दर्शाया गया है और दिखाया गया है की प्यार के खातिर कुछ भी कर जायेंगे। मगर इन फिल्मों का खुमार इन दिनों आज कल की युवा पीढ़ी को भी चढ़ने लगा है। प्यार के खातिर अपनी जान गवाने वाले मामले आए दिन हम सभी सुनते रहते है। ऐसा ही एक मामला यूपी के जनपद सुल्तानपुर से सामने आया है।

जहां एक प्रेमी युगल आत्महत्या के इरादे से गोमती नदी में छलांग लगा देते है मगर वहां पर मौजूद मछुवारे उन्हे डूबता देख बचा लेते है और प्रेमी और प्रेमिका को नदी के बाहर निकालकर लाते है। बाहर आने के बाद मछुआरे ने आत्महत्या करने आए प्रेमी को जमकर सूता। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है की इससे पहले भी एक बार इसी प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाई थी तब भी मछुवारों ने उन्हें बचाया था।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment