लालच बुरी बला यूं ही नही कहा गया है, एक करोड़ की ज्वेलरी लूटकर सर्राफा नौकर की हत्या।।

---Advertisement---

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में अलंकार ज्वेलर्स है। यहां से नौकर अजय कुमार 1 करोड़ रुपए का सोना लेकर 6 जून को दिल्ली के लिए निकला, लेकिन लापता हो गया।
अब पता चला है कि सोना लूटकर उसकी हत्या कर दी गई और लाश को लैंसडाउन (उत्तराखंड) की खाई में फेंक दिया गया। इस मामले में आज अनमोल, राजीव और सोहन गिरफ्तार हुए हैं।
अनमोल और अजय पहले एकसाथ नौकरी करते थे। नौकर अजय के मन में ज्वेलरी हड़पने की नीयत आ गई। उसने ये प्लानिंग अनमोल को बताई। इतनी ज्वेलरी सुनकर अनमोल की नीयत बिगड़ गई और अजय को ही मार डाला।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment