सचिन सीमा हैदर: आज कल सोशल मीडिया का दौर है और इंसान स्वयं को फैमस करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। न जाने कितने लोगों को इसी सोशल मीडिया ने फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया फिर चाहे वो भीख मांगने वाली रानू मंडल हो या फिर काचा बादाम वाले भुवन बादआकार हो। इन सभी को सोशल मीडिया ने ही रातों रात स्टार बना दिया अब ये सभी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर इन लोगों के अच्छे खासे फॉलोवर है और इससे इन्हे अच्छी आमदनी भी होती।
कुछ समय पूर्व एक ऐसे ही प्यार की कहानी हम लोगों को सुनने में आई थी। जी हां हम बात कर रहे है पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की जिन्होंने सचिन नाम के एक लड़के से पबजी के माध्यम से प्यार किया था और फिर वो अपने प्यार को हासिल करने के लिए भारत आ गई। जिसको लेकर आपत्ति भी जताई गई थी हालाकि ये मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।
इन दिनों सीमा हैदर व सचिन सोशल मीडिया का सहारा लेकर अच्छी खासी आमदनी पैदा कर रही है। उनका यूट्यूब पर सीमा सचिन नाम से यूट्यूब चैनल भी है जिसमे 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इसी चैनल पर अभी कुछ दिन पूर्व सीमा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के साथ में एक रील शेयर की है। ये रील लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में बनाई गई है। जिसमे गाना भी बज रहा है की “फिर से कमल खिलाएंगे, राम के दुश्मन जायेंगे नरक में सारे ढोंगी हर तरफ योगी योगी” इस रील को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। इस तरह खुला बीजेपी का सपोर्ट करना अन्य दलों से खुला विरोध लेना है। फिलहाल सीमा हैदर की यह रील सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल है।