नकली इंस्पेक्टर वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से करता था ठगी, इस तरह असली पुलिस के चंगुल में फंसा।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: कोतवाली सदर अंतर्गत चौकी मेहवागंज के इंचार्ज राहुल सिंह ने चैकिंग के दौरान नकली क्राइम इंस्पेक्टर राणा प्रताप को एक सेट पुलिस वर्दी व एक उ0प्र0 पुलिस पहचान पत्र सहित गिरफ्तार किया।
मंगलवार को मेहवागंज चौकी इंचार्ज राहुल सिंह द्वारा चैंकिग के दौरान स्वंय को पुलिस ऑफिसर बताने वाले एक नफर अभियुक्त राणा प्रताप सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह को सैधरी बाईपास मोड़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नकली इंस्पेक्टर मूल रूप से जनपद जौनपुर का रहने वाला है। जो लखीमपुर के बालूडीहा में डा० सुरेन्द्र पाल के मकान में किराये पर रहता था। तलाशी के दौरान नकली इंस्पेक्टर के पास से एक पुलिस निरीक्षक की खाकी वर्दी सेट, एक पर्स, मोबाइल, सिम कार्ड, दो आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, एक उ0प्र0 पुलिस पहचान पत्र व एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है। पकड़े गए नकली इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। बताया जा रहा है की पकड़े गए नकली इंस्पेक्टर ने कई संभ्रांत लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का चूना लगाया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment