लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी मंत्रियों के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। लेकिन इस बार भी बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए। पिछली बैठक में भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए थे हालांकि उस बैठक ने ब्रजेश पाठक भी शामिल नहीं हो पाए थे। बताया जा रहा है की उस दौरान दोनो डिप्टी सीएम दिल्ली में थे। मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में होने की वजह से शामिल नहीं हो पाए। इस कैबिनेट बैठक में कुल 42 प्रस्ताव रक्खे गए जिनमें से कुल 41 प्रस्तावों पर मोहर लगी है।
योगी सरकार ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में नई स्थानांतरण नीति लागू की है इस नीति के तहत समूह क और ख के उन अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा सकेगा, जिन्होंने जनपद में 3 वर्ष और मंडल में 7 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। वहीं समूह ग और घ में सबसे पुराने अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा। समूह क और ख के अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए अधिकतम 20 प्रतिशत तो वहीं समूह ग और घ के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत की सीमा रखी गई है। इस स्थानांतरण नीति के तहत सभी स्थानांतरण आगामी 30 जून तक किए जाने हैं।