सहारनपुर: खाकी का नाम सुन अपना सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है क्योंकि ये वही खाकी है जब हम रात में अपने घरों पर सोए रहते है तो ये हमारी रखवाली के लिए रात में जागकर क्षेत्र में गस्त करते है। इनके जज्बे को हम लोग हमेशा सलाम करते है। मगर कुछ खाकी धारी वर्दी के मान और सम्मान से खिलवाड़ कर उसकी मर्यादा को भूल जाते है जिससे एक खाकी धारी की वजह से पूरे महकमे का सिर शर्म से झुक जाता है। कुछ ऐसे भी वर्दी धारी है जिनके कार्यों के चर्चे आए दिन सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया पर छाए रहते है उनके सराहनीय कार्यों के बदौलत पूरे महकमे का सिर गर्व से उठ भी जाता है।
आज हम बात करेंगे एक ऐसे वायरल वीडियो की जिसमे वर्दी धारी ने वर्दी की गरिमा को तार तार कर दिया। शराब के नशे में ऐसा लुढ़क गए की उन्हे ये तक नहीं पता की आखिर वो बोल क्या रहे है। एक शख्स ने शराबी वर्दी धारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में शख्स ने जब पूछा की क्या नाम है और किस थाने से हो कम से कम वर्दी की लाज तो रक्खो तो पुलिस वाले ने जवाब दिया की तेरे बाप की थोड़े न पिता हूं। वायरल वीडियो यूपी के जनपद सहारनपुर का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल पुलिस वाले को निलंबित कर दिया गया है और जांच चल रही है।