लखीमपुर खीरी: धौरहरा वन रेंज की ईसानगर ब्लॉक के गांव कैराती पुरवा में बीती रात एक तेंदुए ने नौ वर्षीय बच्ची पर हमला कर मार डाला था। सूचना पर पहुंचे प्रभागीय वनाधिकारी सौरीश सहाय ने तेंदुए की तलाश में वन टीम लगा कर कांम्बिग शुरू कराई और पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान की।
दुधवा बफर जोन की वन रेंज धौरहरा के टांडपुरवा के मजरा कैरातीपुरवा में शनिवार की रात राम लखन की पुत्री सहेली पर तेंदुए ने हमला कर मार दिया था। सूचना मिलते ही धौरहरा वन रेंज स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस विभाग से संपर्क कर मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। रात ही पहुंचे प्रभागीय वनाधिकारी सौरीश सहाय ने मृतक बच्ची के पिता को सांत्वना देते हुए अनुग्रह राशि प्रदान की। साथ ही ग्राम वासियों के सुरक्षा के लिए वन रेंज की टीम को तेंदुए की तलाश में गांव में कांम्बिग के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी सौरीश सहाय देर रात तक गांव में डटे रहे।
9 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद डीएफओ ने तेंदुए की तलाश में वन टीम लगा कर शुरू कराई कांम्बिग।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: