मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, गर्मी को लेकर नया विश्लेषण किया जारी।।

---Advertisement---

मौसम विभाग:- उत्तर भारत में तेजी से बढ़ रही गर्मी को लेकर एक नया विश्लेषण जारी किया गया है। इसके मुताबिक, पहले चलने वाली लू और अब चलने वाली लू की तीव्रता में भारी फर्क आ चुका है। यह पहले की तुलना में 1.5 डिग्री ज्यादा गर्म हो चुकी है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, जब गर्मियों में तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक होता है तो लू की स्थिति पैदा होती है। लेकिन उत्तर भारत में कई बार औसत से 5.5 डिग्री तक ज्यादा जा रहा है। इस साल मई में भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। क्लाईमेट मीटर संस्था के अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस दौरान वर्ष 1979-2001 के बीच की लू और वर्ष 2001- 2023 के बीच चलने वाली लू की तीव्रता का विश्लेषण किया गया। इसके अनुसार, वर्तमान में लू की लहर पहले की तुलना में कम से कम 1.5 डिग्री अधिक गर्म तापमान उत्पन्न करती हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment