---Advertisement---

नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर जा रहे पांच लोगों को रौंदा, दो लोगों की मौत और तीन घायल।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर-कस्ता रोड पर शनिवार की रात नशे में धुत कार चालक सड़क पर जा रहे लोगों को रौंदता चला गया। एक किलोमीटर की दूरी में कार चालक ने तीन साइकिल सवारों और दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। एक घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने चालक को कार समेत पकड़ लिया है। शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार कस्ता से लखीमपुर की तरफ जा रही थी। चालक ने एक किलोमीटर के दायरे में सड़क पर जा रहे लोगों को टक्कर मारी। सूचना पर पुलिस ने कार की घेराबंदी की और कुछ दूर आगे जाकर चालक को कार समेत पकड़ लिया।
सड़क पर पड़े पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई। तीन घाायलों में से एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे में साइकिल से जा रहे 15 वर्षीय प्रिंस निवासी रसूलपुर थाना नीमगांव और बाइक सवार 30 वर्षीय श्याम नारायण निवासी पकड़िया थाना मितौली की मौत हुई है। वहीं, रामश्री निवासी रसूलपुर, जगजीवन निवासी बहमनाबाद थाना नीमगांव और गोलू निवासी महेवा थाना महोली, सीतापुर घायल हैं। हादसे की सूचना पर सीडीओ और एसपी मौके पर पहुंचे। उधर, नशे में धुत कार चालक अपना नाम नहीं बता सका।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV