लखीमपुर खीरी: यूपी में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। नतीजा यह निकला की यूपी में इस बार मोदी लहर धरी की धरी रह गई वहीं जनपद लखीमपुर खीरी की दोनो सीट लोकसभा खीरी व धौरहरा भाजपा हार गई।
हम बात करें लोकसभा सीट खीरी की तो यहां भाजपा के नेताओ ने अपने अपने बूथों पर भाजपा को जीत दिलाने में कामयाब रहे है।
निघासन के झंडी में पोलिंग बूथों की स्थित की बात करें तो बूथ संख्या 59 पर विदेश संपर्क विभाग के भाजपा प्रदेश संयोजक राजा राज राजेश्वर सिंह मतदान करते हैं। वहां पर भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी को 332 मत मिले। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा को 274 और बसपा अंशय कालरा को 97 मत ही मिले। बात करें यदि झंडी राज के पूरे पोलिंग बूथ की तो यहां बूथ संख्या 58 पर बीजेपी को 291, सपा को 178 व बसपा को 26 मत प्राप्त हुए। बूथ संख्या 60 पर बीजेपी को 285, सपा को 293 व बसपा को 179 मत प्राप्त हुए है।
इस तरह झंडी पोलिंग बूथ 163 वोटों से बीजेपी जीती है। इस जीत के लिए झंडी के राजा राज राजेश्वर सिंह ने पुरजोर प्रयास किया व चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी की झंडी गांव में जनसभा भी आयोजित करवाई थी।
इतने वोटों से अपना बूथ जिताने में कामयाब रहे भाजपा के प्रदेश संयोजक राजा राज राजेश्वर सिंह।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: