---Advertisement---

इस दिन ब्लॉकों में शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराए जायेंगे उपकरण, आवेदन यहां से करें।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: यूपी में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, ब्लाइण्ड व्यक्तियों के लिये रगार्ट केन, एम०आर० किट, लेप्रोसी किट, वैशाखी वाकिंग स्टिक इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समस्त प्रकार के दिव्यांगजन (शारीरिक, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक) को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर दिव्यांगजनो के चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे चिकित्सा विषज्ञों द्वारा दिव्यांगजन का परीक्षण करके उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण की संस्तुति की जायेगी।

इस तरह करें आवेदन

शिविर का आयोजन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके संचालन हेतु https://divyangjanup.upsdc.gov.in पोर्टल विकसित किया गया है। दिव्यांगजन दिव्यांगता प्रमाण पत्र (न्यूनतम 40 प्रतिशत), आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रंगीन फोटो तथा चिकित्सा अधिकारी से उपकरण हेतु संस्तुति प्रमाण पत्र सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

चिन्हांकन करते समय निम्न पात्रता शर्तों का ध्यान अवश्य रखा जाये।

  • लाभार्थी की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो तथा इस आशय का प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त किया गया हो।
  • ग्रामीण क्षेत्रो मे रू० 46080.00 तथा शहरी क्षेत्रो मे रू0 56460.00 वार्षिक आय का प्रमाण पत्र हो जोकि जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट व तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो।
  • वह पिछले तीन वर्षों में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अथवा गैर सरकारी संस्थाओ से उपकरण प्राप्त न किया हो।

उपर्युक्त पात्रता के साथ दिव्यांग लाभार्थी को शिविर मे निम्न प्रपत्र साथ लाना होगा-

  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज का फोटो
  • यू०डी०आई०डी० कार्ड 6-निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जात्ति प्रमाण पत्र

जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉकों में इस दिन शिविर का होगा आयोजन

  1. विकासखंड गोला में 10 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  2. विकासखंड बांकेगंज 11 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  3. विकासखंड बिजुआ 12 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  4. विकासखंड मोहम्मदी 13 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  5. विकासखंड पलिया 14 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  6. विकासखंड निघासन 15 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  7. विकासखंड रमियाबेहड 18 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  8. विकासखंड धौरहरा 19 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  9. विकासखंड ईसानगर 20 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  10. विकासखंड नकहा 21 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  11. विकासखंड फूलबेहड़ 22 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  12. विकासखंड बेहजम 24 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  13. विकासखंड मितौली 25 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  14. विकासखंड पसगवां 26 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
  15. विकासखंड लखीमपुर 27 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV