लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सभी लोग अपनी अपनी गणित लगाने में व्यस्त है। यूपी में सपा ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है जिसको लेकर अखिलेश व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की जनता को आभार जताया है। राहुल गांधी लोकसभा वायनाड व यूपी की लोकसभा रायबरेली दोनो जगह से चुनाव जीते है ऐसे में सवाल यह उठ रहा है की राहुल गांधी किस सीट को चुनेंगे। इस मामले में राहुल गांधी ने कहां है की वो दोनो जगह से सांसद रहना चाहिते है मगर ऐसा संभव नहीं है फिलहाल इस पर पार्टी से राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा।
ऐसे में माना यह जा रहा है की लोकसभा वायनाड व रायबरेली दोनो में सबसे ज्यादा वोट राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा सीट से मिले है। जिससे राहुल गांधी को रायबरेली सीट चुनने के कयास लगाए जा रहे है। रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी भी सांसद रह चुकी है व इस सीट से गांधी परिवार का गहरा रिश्ता रहा है। राहुल गांधी रायबरेली सीट को चुनकर यहां से यूपी की जनता को अपनी और आकर्षित भी करना चाहेंगे ताकि आगे चुनाव में यूपी की जनता का उनको साथ मिले। बात करें लोकसभा वायनाड की तो यहां राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को उपचुनाव लड़ा कर संसद भेज सकते है।