कब मिलेगी इस भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दी ये बड़ी जानकारी इस दिन होगी झमाझम बरसात।

---Advertisement---

मौसम विभाग: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के बीच मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार मॉनसून की रफ्तार सामान्य से तेज है। इसके साथ ही यूपी में अपने तय समय से पहले झमाझम बारिश के साथ इसकी एंट्री होगी। दरअसल, यूपी में खरीफ सीजन में फसलों की बुवाई के लिए किसान मानसून का इंतजार कर रहे हैं। अगर मानसून सही समय पर या समय से पहले एंट्री करता है तो किसान फसलों की अगेती बुवाई कर सकेंगे। इसके बाद यदि समय-समय पर बारिश होती रही तो किसान सिंचाई के खर्च की बचत कर पाएंगे।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मॉनसून की एंट्री हो सकती है। अनुमान है कि 20 जून तो दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून प्रवेश करेगा। इस दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, देवरिया और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। अपने दूसरे चरण में 25 जून को मॉनसून दक्षिणी पश्चिमी इलाके इटावा, हरदोई, बरेली, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में प्रवेश करेगा। इस दौरान यहां बरिश होने के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर के पास-पड़ोस के इलाके में 30 जून के आसपास बारिश होने की संभावना जताई गई है।

सचेत एप के माध्यम से जानकारी:

सचेत एप के माध्यम से अगले 3 घंटों में निम्न जनपदों में गरज के साथ ओले गिरने के साथ रेड अलर्ट की सूचना प्राप्त हुई हैः-

  • हरदोई
  • शाहजहाँपुर
  • लखीमपुर खीरी
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment