---Advertisement---

बेकाबू फॉर्च्यूनर कार ने दो युवकों को रौंदा हुई मौत, फॉर्च्यूनर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में थी शामिल।

---Advertisement---

गोंडा: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले में शामिल बेकाबू फॉर्च्यूनर कार ने बुधवार सुबह क्षतईपुरवा के पास बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला।
बेकाबू कार की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कार सवार भाग निकले। तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके से लेकर सीएचसी तक जमकर नारेबाजी की। कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है। घटना बुधवार सुबह नौ बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करणभूषण सिंह का काफिला करनैलगंज- बहराइच मोड़ होकर बहराइच की ओर जा रहा था। काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर कार बेकाबू हो गई।

कार सीमेंट के खंभों को तोड़ती हुई सामने से बाजार आ रहे बाइक सवार निदूंरा निवासी शहजादे (24) और रेहान (17) को ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों युवकों व महिला को सीएचसी पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों से मिलूंगा। हर संभव मदद भी की जाएगी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV