Youtube, Facebook, Instagram: आज कल का दौर इंटरनेट का है हर इंसान अपने मोबाइल की दुनिया में खोया रहता है। क्या आपको ये जानकारी है की इस मोबाइल से हर माह लाखों की आमदनी भी पैदा की जा सकती है। अगर नहीं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की किस तरह से आप अपने मोबाइल फोन से टाइम पास के अलावा अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है।
इस तरह मोबाइल के माध्यम से कमाए लाखों रुपए
आज कल अमूमन सभी के पास स्मार्ट फोन है। जिसके माध्यम से हम फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते है। इन्ही प्लेटफार्मो के जरिए न जाने कितने लोगों लाखों रुपए हर माह जनरेट कर रहे है।
यूट्यूब के माध्यम से:- सबसे पहले हमे यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना है जिसका आप अपनी मर्जी से कोई भी नाम रख सकते है। उसके बाद इसमें अपने हुनर की वीडियो को रिकार्ड कर अपलोड करना होता है। जैसे जैसे आप वीडियो अपलोड करते जायेंगे वैसे वैसे ही आपका चैनल ग्रोथ करेगा। जब आपके चैनल में 1k सब्सक्राइबर व 4000 घंटा वाच टाइम पूरा हो जाएगा तो आपका चैनल पैसा कमाने के लिए तैयार हो जाएगा। उसके बाद आप अपने चैनल को मोनिटाइजेसन के लिए भेजेंगे। यदि आपके चैनल में कोई कमियां नही हुई तो आपको गूगल की तरफ से अप्रूअल मिल जायेगा।
इंस्टाग्राम के माध्यम से:- इंस्टाग्राम में रील अपलोड कर अपने फॉलोवर बढ़ाओ। जब फॉलोवर काफी संख्या में बढ़ जाए तो आपको कई कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सरशिप मिलने लगती है। जिसके माध्यम से आप लाखों में अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है। यही काम आप फेसबुक के माध्यम से भी कर सकते है। फेसबुक को गूगल के द्वारा मोनिटाइज करके भी इनकम जनरेट की जा सकती है।