---Advertisement---

अवैध खनन करने वालों पर एसडीएम ने की कार्यवाही, खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी: एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ खनन क्षेत्र में मारा छापा। इस दौरान अवैध खनन करते चार वाहनों को पकड़ कर सीज किया गया। एसडीएम की इस कार्यवाही से खनन कारोबारियों में खलबली मची हुई है।
बताते चलें की उपजिलाधिकारी अश्वनी सिंह को रविवार की देर रात दूरभाष के माध्यम से जानकारी मिली की पठाननपुरवा गांव के बाहर खेत से अवैध खनन जोरों से किया जा रहा है।
जानकारी मिलने पर एसडीएम अश्वनी सिंह मौके पर पहुंचे जहां रेपर मशीन द्वारा खनन होता पाया गया। गाड़ियों को देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक चालक मुनार पुत्र भल्लर को छोड़ अन्य सभी लोग भागने में कामयाब रहे।
एसडीएम अश्वनी सिंह को खनन करते मौके से चार ट्रैक्टर व तीन ट्राली सहित एक रेपर मशीन बरामद हुई। जिन्हे सीज कर पढ़ुआ थाने में दाखिल कराया गया। मौके से लावारिस हालत में एक मोटर साइकिल भी मिली उसे भी थाने में दाखिल कराया गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV