---Advertisement---

अगर आपने नही किया है ये काम तो तुरंत करवा लें वरना 31 मई के बाद नही मिलेगा गैस सिलेंडर।

---Advertisement---

गैस सिलेंडर ईकेवाईसी: अगर आपने अपने गैस कनेक्शन के सत्यापन के लिए अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो तुरंत करा लें। 31 मई तक का समय दिया गया है। अगर ईकेवाईसी नहीं कराई तो एक जून से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी साथ ही गैस सिलेंडर मिलना भी बंद हो सकता है। खीरी राइस मिल एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर परमानन्द ने बताया कि 31 मई तक सभी उपभोक्ता ई-केवाईसी करा सें लें नहीं तो एक जून से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी साथ ही सिलेंडर मिलना भी बंद हो सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने गैस कनेक्शन की पासबुक और आधार लेकर एजेंसी आ जाएं। एजेंसी पर ई-केवाईसी करने के लिए कई टीमें लगी हैं। उन्होंने बताया कि 31 मई अन्तिम दिन मंत्रालय से निर्धारित की गई है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV