---Advertisement---

मालिक ने अपने पालतू कुत्ते का मनाया जन्मदिन, कुत्ते से ही कटवाया केक फिर पूरे गांव को दी भव्य दावत।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: हम में से बहुत से लोग अपने माता पिता, बच्चों व खुद अपना जन्मदिन हर वर्ष धूम धाम से मनाते है मगर क्या आपने कभी देखा या सुना है की किसी कुत्ते का जन्मदिन मनाया गया हो अगर नही तो आइए हम आपको ऐसे ही एक अनोखे जन्मदिन के बारे में बताते है।
जनपद लखीमपुर खीरी अंतर्गत थाना भीरा क्षेत्र के गांव कोदिया निवासी गुड्डू गौतम ने अपने काचू नाम के पालतू कुत्ते का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से कुत्ते के द्वारा केक काट कर मनाया। इस अवसर पर उसने पूरे गांव को दावत भी दी है व गांव के मनोरंजन के लिए बारबालाओं का नृत्य भी करवाया। पालतू कुत्ते काचू का यह तीसरा जन्मदिन बताया जा रहा है। हम में बहुत से लोगों ने कई कुत्तों को प्यार करने वाले लोगों को देखा होगा मगर उन में से गुड्डू गौतम जरा हट के है। उन्होंने अपने कुत्ते काचू का ऐसा भव्य जन्मदिन मनाया की गांव का कोई भी व्यक्ति खुद को आने से रोक नही पाया। इस दौरान गुड्डू ने अपने घर को गुब्बारों व फूलों से सजाया व कुत्ते को बर्थडे कैप पहनाकर उसी से केक भी कटवाया। पालतू कुत्ते के इस अनोखे जन्मदिन की चर्चा पूरे जनपद में छाई रही।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV