जानलेवा इंस्टाग्राम रील्स की स्टंट बाजी का खौफनाक मंजर शायद ही आपने ऐसा देखा हो।।

---Advertisement---

वायरल वीडियो: आज कल हम सभी देख रहे है की सोशल मीडिया पर फैमस होने के लिए लोग क्या से क्या कर रहे है। कई वीडियो ऐसे है जिन्हे देख हंसी नहीं रुकती। यही सोशल मीडिया न जाने कितने लोगों को रातों रात स्टार बना दिया। उदहारण के तौर पर रानू मंडल हो या भुबन बदयाकर हो ऐसे कई लोगों को सोशल मीडिया ने ही स्टार बना दिया।

इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे खुद को वायरल होने के चक्कर में युवकों ने ऐसी खतरनाक स्टंटबाजी की जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी।
वायरल_वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का बताया जा रहा है जहां एक यूटुबर अपनी जान के साथ-साथ राहगीरों की जान का भी दुश्मन बना हुआ है ,उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस की भी इस पर नजर नहीं पड़ रही है। वायरल वीडियो में युवक ने खुद को गाड़ी के साइड में टैप की परतों से चिपका लिया और हाइवे पर स्टेंटबाजी करते हुए रील बना रहे है। यह वीडियो जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। अब देखते है पुलिस इन पर क्या कार्यवाही करती है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment