---Advertisement---

हार्ट अटैक से इस कलाकार की हुई मौत, टीवी जगत में पसरा सन्नाटा।

---Advertisement---

टीवी जगत: यूपी के बदायूं जिले में रहने वाले टीवी कलाकार फिरोज खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। फिरोज खान को लोग फिल्मी दुनिया के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का डुबलीकैट कहते थे। इनकी शक्ल व आवाज काफी हद तक अमिताभ बच्चन से मिलती थी। यही वजह रही की ये अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज किया।

इन्होंने सबसे पहले सुपर हीरो शक्तिमान सीरियल में काम किया यही नहीं उन्होंने जीजा जी छत पर हैं, साहेब बीबी और बॉस, हप्पू की उल्टन पल्टन जैसे टीवी कार्यक्रम में अपने हुनर की चमक दिखाई। फिरोज खान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके मशहूर हुए थे। वह सोशल मीडिया से भी जुड़े रहते थे। उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बिग बी की नकल करते हुए उनके वीडियो से भरा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोज पिछले कुछ वक़्त से बदांयू में थे और शहर में रहकर कई प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे। फ़िरोज़ खान ने अपनी आखिरी पेशकश 4 मई को मतदाता महोत्सव में बदायूँ क्लब में दी थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV