---Advertisement---

बहु को सास व ननद ने जमीन पर घसीटते हुए जमकर पीटा, ससुर से बचाने की गुहार लगाती रही बहु, वीडियो बनाता रहा पति।

---Advertisement---

एटा: कलयुगी सास ननद का अत्याचार ऐसा की अपनी ही बहु की जमकर धुनाई कर दी। सास और ननद ने बहू को घसीट घसीट कर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में बहू ससुर से बचाने के लिए गुहार लगा रही है। पति के सामने ही पत्नी की कुटाई करती रही सास और ननद। उसका पति और मार लो, जान से मार दो कहते हुए वीडियो बनाता रहता है। वायरल वीडियो जनपद एटा के जैथरा क्षेत्र का है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैथरा थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा था। मायके पक्ष के लोग महिला को अपने साथ ले गए हैं। कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वहीं, साजन गुप्ता निवासी अमरोली रतनपुर थाना अलीगंज अपनी बहन सपना को साथ लेकर सोमवार को अलीगंज थाने पहुंचा और तहरीर दी। बताया कि बहन को पति केशव गुप्ता सहित सास-ससुर और ननद पांच लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करते हैं। सोमवार को उन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। अलीगंज थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV