लखीमपुर खीरी: थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, अवैध शस्त्र के साथ वायरल वीडियो से संबंधित अभियुक्त बल्ले उर्फ गौरव पुत्र हरद्वारी लाल को अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें की रविवार को थाना उचौलिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध शस्त्र के साथ वायरल वीडियो से संबंधित अभियुक्त बल्ले उर्फ गौरव पुत्र हरद्वारी लाल नि०ग्राम महमूदपुर चैनू को बरखेरा महमूदपुर चैनू चौराहा बहद ग्राम बरखेरा से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद हुई।
पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।
युवक को अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: