Nokia Best 5G Mobile: जब मोबाइल कंपनियों की भरमार नही थी तो सिर्फ Nokia कंपनी के ही फोन देखने को मिलते थे। धीरे धीरे समय बदला और वक्त के साथ कई कंपनियों तरह तरह के फोन लांच कर Nokia को निचले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया मगर एक बार फिर से Nokia ने मार्केट में वापसी की है। इन दिनों Nokia कंपनी अपने आकर्षक डिजाइन के साथ नए नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। अभी हाल ही में Nokia ने Nokia G42 5G स्मार्ट फोन लांच किया है जो मार्केट खूब धमाल मचा रहा है।
यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13.0 पर काम करता है व 6GB RAM के साथ आता है। इसमें आपको Snapdragon CPU स्पीड 2.2 GHz व मेमोरी स्टोरेज क्षमता 128 GB मिलती है। यह 5G नेटवर्क के साथ आता है व स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G सपोर्ट करता है। Nokia G42 5G 11GB RAM (6GB RAM + 5GB वर्चुअल RAM) के साथ आता है जो स्मूद मल्टीटास्किंग और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। इसमें 50MP ट्रिपल AI कैमरा दिया गया है जिससे बेहद शानदार व अच्छी क्वालिटी के फोटो खींच सकते है। बात करें यदि इसकी बैटरी पॉवर की तो उसमे 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। इस फोन की कीमत ऑनलाइन रू० 11499 है।
लंबे समय बाद Nokia ने लांच किया अब तक का सबसे धांसू फोन, शानदार फीचर्स व कीमत बेहद कम।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: