इस प्लेटफार्म पर बहुत ही कम दाम में मिल रहे मंहगे स्मार्ट फोन, तुरंत करें चेक।

---Advertisement---

टेक्नोलॉजी: टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5 जी महंगा फोल्डेबल फोन है। इस समय अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में छूट के बाद 30,000 रुपये से भी कम में आ रहा है। इस फोन की कीमत 54,999 रुपये है। लेकिन फोन पर सीधे 25,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके कारण कीमत मात्र 29,899 रुपये रह जाएगी। कुछ अन्य ऑफर्स के चलते आप इस पर 1,000 रुपये तक की और छूट पा सकते हैं। जिससे फोन की प्रभावी कीमत 28,899 रुपये रह जाएगी। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर और माली जी 77 जीपीयू वाले इस फोन में 6.9 इंच का फ्लेक्सिबल एमोलेड का मुख्य डिस्प्ले है। 8 जीबी एलपीडीडी आर 4 एक्स रैम है। वर्चुअल रैम फीचर से फोन की रैम 16 जीबी तक बढ़ जाती है। फोन में 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल-सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा प्रमुख फीचर्स हैं। ऐसे ही ऑफर्स के चलते मोटो रेजर 40 लगभग 33,749 रुपये में अमेजन पर, वहीं ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप दामों में पचास फीसदी की छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। अपने स्तर पर जानकारी जरूर लें।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment