जहां Jio व Airtel जैसी कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ाए तो वहीं BSNL ने अपने यूजर्स के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान।

---Advertisement---

BSNL 4G: जहां इतने दिनों से प्राइवेट कंपनियां जैसे jio व Airtel लोगों को पहले सस्ते दामों का झांसा देकर अपने यूजर्स बढ़ाए वही धीरे धीरे इन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए। अभी हाल ही में इन कंपनियों ने रिचार्ज प्लानों की दरें और बढ़ाकर अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। इस बार रिचार्ज की दरें बढ़ने से लोगों में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है इतना ही नहीं X पर #टैग बाई काट जियो काफी ट्रेंडिंग में है। जहां एक तरफ इन प्राइवेट कंपनियों ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है तो वहीं BSNL की तरफ से एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है।

BSNL की तरफ से बताया गया है की पूरे देश में BSNL ने 10 हजार साइट टावर की तैनाती पूरी कर ली है। BSNL के अनुसार अब बड़े एरिया तक अब 4G नेटवर्क आसानी से पहुंचेगा। जिससे BSNL के यूजर्स अब तेज स्पीड में इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार BSNL जहां भी अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है वहां भविष्य में 5G इंटरनेट स्पीड भी जल्द देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BSNL 4G साइटों की संख्या अप्रैल में मात्र 3500 थी मगर BSNL ने कार्यों में तेजी दिखाते हुए अब 4G साइट टावरों की संख्या 10 हजार पूरी कर ली है। अब जल्द BSNL देश भर में 4G लांच करने जा रहा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment