वाट्सएप Meta AI: अभी हाल ही में फेसबुक व इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सएप पर भी एक अपडेट आया है। इस अपडेट को meta Ai कहते है। आप लोग सोच रहे होंगे की आखिर meta Ai क्या है? चलिए में आपको बताता हूं की आखिर इस अपडेट से आपको क्या फायदे है और meta Ai आखिर है क्या?
अभी हाल ही में कुछ समय पहले वाट्सएप पर meta Ai का अपडेट आया जिसके बाद आप सभी के वाट्सएप के अकाउंट में देखते होंगे की नीले रंग के गोल सर्किल का एक आइकॉन देखने को मिलता है जी हां यही है meta Ai जिसकी मदद से हम इस पर कोई भी चीज सर्च कर सकते है। Meta Ai आपको तुरंत रिप्लाई करके उस चीज की सारी जानकारी देगा जिसके बारे में आप जानना चाहिते है। अगर देखा जाए तो meta Ai पूरी तरह से google की तरह कार्य करता है। इसकी मदद से हम कोई भी इमेज या फिर किसी भी चीज की जानकारी सर्च कर वॉट्सएप पर अपने मित्रों से साझा कर सकते है। वाट्सएप का यह अपडेट अब तक का सबसे अच्छा अपडेट माना जा रहा है। इस अपडेट के आने से वॉट्सएप पर चार चांद लग गए है। आप भी इस meta Ai वाले अपडेट को जरूर चेक करें ताकि आपको भी इसकी पूरी जानकारी हो जाए।