अजब गजब: इन दिनों भीषण गर्मी के चलते आम जन बहुत ज्यादा परेशान है। बाहर चलने वाली लू की गर्म हवा कूलर व एसी को ठंडा नही करने देती। जिससे कूलर भी गर्म हवा फेंकता है मगर आज हम आपको एक ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा पा सकते है और इसमें कुछ ज्यादा खर्च भी नही है। कई लोग इस टिप्स को अपनाकर काफी प्रसन्न है और इस भीषण गर्मी में अपने कूलर से ठंडी हवा पाकर राहत में है।
इस तरह पाएं कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा:-
यदि आपके पास कूलर है तो आप सबसे पहले बाजार से एक मटकी लानी है। उसे पहले अच्छे से धुलकर फिर उसने नीचे की तरफ कुछ छेद कर लेने है। उसके बाद अपने कूलर में पानी भरना है और उस मटकी को कूलर के अंदर पानी में रख देना है। जिससे क्या होगा की मटकी के अंदर छेद के द्वारा पानी भरने लगेगा फिर कूलर के मोटर को उसी मटकी के अंदर डाल दें और कूलर को बंद करके थोड़ी देर बाद चलाएंगे तो मटकी के अंदर से निकलने वाला पानी बेहद ठंडा होगा जिससे कूलर ठंडी हवा देगा और आपके कमरे को ठंडा कर देगा।
1 thought on “मात्र रु०50 खर्च करने के बाद कर लें यह छोटा सा काम तो आपका कूलर भी देगा AC जैसी ठंडी हवा, देखें पूरा वीडियो।।”