---Advertisement---

अब मेधावी छात्र पढ़ाई से नही रहेंगे वंचित सरकार की इस योजना के तहत मिलेगा 10 लाख तक लोन।

---Advertisement---

पीएम लक्ष्मी योजना। मोदी कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री लक्ष्मी योजना को मंजूरी मिली है। इस योजना से अब कोई भी मेधावी छात्र या छात्रा पढ़ाई से वंचित रह पाएगा। सरकार ने इस योजना के तहद मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए दस लाख तक का लोन मुहैया कराएगी। इस योजना का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जिस परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख रुपए से कम होगी। जिसे 3% की ब्याज सब्सिडी के तहत दिया जायेगा।

रात के अंधेरे में काले नाग ने अचानक निकाली मणि, जरा सी आहट पर मणि को फिर से निगल हुआ गायब, वीडियो हुआ वायरल।।

पीएम विधा लक्ष्मी योजना के तहद हर साल 22 लाख से अधिक छात्र व छात्राओं को कवर लोन दिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार हर साल एनआईआरएफ रैंकिग का इस्तेमाल कर लिस्ट को अपडेट किया जायेगा। इस योजना को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा की और से तय सरकारी और निजी सभी शीर्ष उच्च शिक्षा संस्थानों पर लागू किया जाएगा। इसमें एनआईआरएफ में 101 से 200 रैंक पर आने वाले राज्य सरकार के उच्च शिक्षा संस्थान और केंद्र सरकार की और से संचालित सभी संस्थान भी सामिल है। इस योजना में 22 लाख से अधिक छात्र एवम छात्रों को कवर लोन दिया जायेगा जिसमे साढ़े सात लाख तक के लोन के लिए भारत सरकार की तरफ से 75% क्रेडिट गारेंटी मिलेगी।

पानी की टंकी में जमा होती है सिल्ट तो अब इसकी टेंशन खत्म सिर्फ टंकी में डाल दें ये लकड़ी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV