भद्रा ने बढ़ाया राखी बांधने का इंतजार, इस शुभ मुहूर्त पर ही बांधे राखी, पढ़े पूरी खबर।

---Advertisement---

रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त 2024: रक्षाबंधन पर इस बार भी भद्रा का साया है। इस वजह से सोमवार को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:30 बजे के बाद से है। ज्योतिषियों की राय में शुभ कार्यों में भद्रा का ध्यान रखना चाहिए। रक्षाबंधन का पर्व सनातन संस्कृति के पांच प्रमुख पर्वों में से एक है।

तीन शुभ संयोग बन रहे

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग भी बन रहे हैं। शोभन योग पूरे दिन रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सवेरे 5:53 बजे से प्रातः 8:10 बजे तक रहेगा। इसी दिन रवि योग का भी संयोग रहेगा।

तीन साल से प्रभावित हो रहा रक्षाबंधन

पिछले तीन साल से भद्रा के कारण रक्षाबंधन का पर्व प्रभावित हो रहा है। पिछले साल भी 30 और 31 अगस्त का भ्रम पैदा हो गया था। इस बार रात्रिकालीन भद्रा के कारण बहनों को दोपहर तक राखी बांधने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। 19 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही यानी रात्रि 3:04 बजे से भद्रा लग जाएगी जो दोपहर 1:29 बजे तक रहेगी। इसके बाद ही रक्षाबंधन का पर्व होगा।

भद्रा के साये में राखी नहीं बांधी जाती

धार्मिक आधार पर यदि भद्रा का साया हो तो राखी नहीं बांधी जाती। भद्रा को क्रूर और आसुरी प्रवृत्ति माना गया है। ज्योतिषियों की राय में राखी का सीधा संबंध सूर्य: और मंगल से है। मान्यता है कि संध्याकाल के बाद राखी नहीं बांधनी चाहिए। विषम परिस्थितियां अपवाद हैं। इसलिए 19 अगस्त को सायं 6:26 बजे तक राखी बांध लेनी चाहिए। विषम परिस्थिति में रात्रि 12:25 बजे तक का समय है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment