जेलर दीपक शर्मा ने कमर में लगी पिस्टल को निकालकर लहराते हुए खूब किया डांस, देखें वायरल वीडियो।

---Advertisement---

दिल्ली वायरल वीडियो: इन दिनों सोशल मीडिया बड़ा हावी है, कोई भी चीज आग की तरह फैलती है। पता नही कितनो के टेलेंट सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हुए और ऐसे लोग अपनी अजब गजब टेलेंट की वजह से काफी ज्यादा पापुलर हो गए। आज कल का दौर सोशल मीडिया का है इसलिए बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते है। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर ही बड़ा वायरल हो रहा है जिसमे जेलर दीपक रावत पिस्टल लहराते हुए डांस करते दिख रहे है।

पूरा मामला यह है की दीपक शर्मा वर्तमान में मंडोली जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट हैं जहां गुरुवार शाम को घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी थी। उसी पार्टी में जेलर दीपक शर्मा भी पहुंचे थे। उसी दौरान “नायक नही खलनायक हूं” गाने पर डांस चल रहा था तभी जेलर दीपक शर्मा ने कमर में लगी पिस्टल को निकाल कर लहराते हुए डांस करने लगे। वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment