---Advertisement---

90 के दशक में इस खतरनाक विलेन बाबा नायक ने कई फिल्मों में जान डाल दी थी फिर अचानक इनके साथ क्या हुआ?

---Advertisement---

बॉलीवुड: हम में अधिकांश लोग फिल्मों के बड़े सौखिन होते है। रात में सोने से पहले एक फिल्म जरूर देखते है। मगर क्या आपने इन फिल्मों के किरदारों के बारे में जानने की कोशिश की है। 90 के दशक में अपनी लाजवाब एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाला खतरनाक विलेन बाबा नायक उर्फ रामी रेड्डी को कौन नहीं जानता। जिस फिल्म में ये विलेन का रोल करते उस फिल्म में जान आ जाती। इन्होंने ढाई सौ से अधिक फिल्मों में काम किया है। इनकी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म जिसमे इन्होंने डाल दी वो कुछ इस प्रकार है दिलवाले, रंगबाज, वक्त हमारा है, ऐलान, अंगरक्षक, खुद्दार, अंगारा, कालिया, हकीकत, लोहा, हत्यारा, चांडाल, दादा, गुंडा, जानवर, क्रोध और कुर्बानियां जैसी फिल्मों में काम किया। मगर गोविंदा की फिल्म आंदोलन में इनके द्वारा निभाया गया बाबा नायक का किरदार लोग हमेशा याद रखेंगे। इन्हे 90 के दशक का सबसे खतरनाक विलेन कहा माना जाता है हालांकि धीरे धीरे इन्होंने खुद को फिल्मी दुनिया से दूर कर लिया और इन्हे काम मिलना बंद हो गया। बताया जाता है की इनकी किडनी खराब होने के चलते ये काफी बीमार हुए अंत समय में इनको पहचान पाना मुश्किल था। बीमारियों के कारण 14 अप्रैल 2011 को रामी रेड्डी उर्फ बाबा नायक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया तब इनकी उम्र महज 52 वर्ष बताई जा रही थी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV