रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): शनिवार को बारबाडोस में T 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमे भारतीय टीम ने 7 रनों से मैच जीतकर T 20 वर्ल्डकप अपने नाम किया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यह निर्णय कप्तान रोहित के लिए सही साबित हुआ। T20 World Cup 2024 जीतने के बाद भारत के तीन खिलाड़ियों ने T20 World Cup के सभी मैचों को अलविदा कह दिया। जी हां भारतीय महान बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली के बाद भारतीय महान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी T20 World Cup के सभी फार्मेटों से सन्यास ले लिया है।
हालांकि T20 World Cup 2024 में रविंद्र जडेजा टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले जिसमे 35 रन व 1 विकेट ही हासिल कर पाए। रविंद्र जडेजा ने 2009 में अंतर्राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया था जिसमे इन्होंने 74 मैच खेले और 500 से अधिक रन बनाकर 50 से अधिक विकेट झटके। बात करें T20 World Cup 2009 से 2024 तक की तो इन्होंने 30 मैच खेले और 130 रन बनाकर 22 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा का ये सफर भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रहा। रविंद्र जडेजा के T20 World Cup संयास की घोषणा के बाद इनके चाहने वालों में मायूसी देखने को मिल रही है।
रविंद्र जडेजा ने T20 World Cup से सन्यास लेते हुए कहा की “कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, में T20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना था, एक सपना सच हुआ, यह मेरे T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर है। यादों, उत्साहवर्धन और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद”।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने T20 World Cup के सभी फार्मेट से संन्यास लेते हुए कही ये बात।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: