---Advertisement---

मंत्री जी को लिखना था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मगर उन्होंने लिख दिया ऐसा की अब उठ रहे सवाल, देखें वीडियो।।

---Advertisement---

मध्यप्रदेश: 12वीं पास हमारे देश की महिला और बाल विकास राज्यमंत्री को लिखना था “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” लिख दिया ‘बेढी पडाओ बच्चाव’ मध्यप्रदेश की धार लोकसभा सीट से आदिवासी सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह बनाने वालीं सावित्री ठाकुर एक स्कूली कार्यक्रम में हिंदी का एक वाक्य ठीक से नहीं लिख पाईं ‘स्कूल चलो अभियान’ के आयोजन में जब उनसे ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारा लिखने को कहा गया तो उन्होंने इसकी जगह ‘बेढी पडाओ बच्चाव’ लिख दिया। इसके बाद आम लोग और कांग्रेस नेता 12वीं पास मंत्री की शिक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा गलत लिखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. कार्यक्रम धार जिले के ब्रम्हा कुंडी स्थित एक सरकारी स्कूल में 18 जून (मंगलवार) को आयोजित किया गया था जिसमें सांसद ठाकुर मुख्य अतिथि थी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV