आसमान से जमीन पर औंधे मुंह के भल गिरा सोना चांदी का भाव, जाने आज के ताजा भाव।।

---Advertisement---

सोना चांदी भाव: इन दिनों महंगाई का दौर है और हर चीज आए दिन महंगी होती जा रही है। फिर चाहे वो सब्जी के दाम हो या फिर पेट्रोल डीजल के दाम हो सभी ने महंगाई में आसमान को छू लिया है। वहीं इन दिनों सोना चांदी के भावों को लेकर कुछ राहत भरी खबर आई है।

वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 250 रुपये घटकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव गिरने से एक बार फिर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है। काफी समय बाद सोने व चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment