पीएम कुसुम योजना: हम सभी जानते है की हमारा देश किसानों का देश है। अधिकांश लोग खेती किसानी पर निर्भर है और दिन रात मेहनत कर अच्छी फसल की उपज करते है। मगर हमने देखा होगा की किसानों को फसलें उगाने में सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्या तो किसानों को पानी की वजह से होती है। किसान अपनी जेब को खाली कर डीजल के माध्यम से सिंचाई करता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे ने केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक योजना शुरू की है। जिसका नाम है प्रधानमंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना, यह योजना किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। इसके माध्यम किसानों को अब डीजल डालने की टेंशन नहीं रहेगी और उसकी बचत भी होगी। केंद्र सरकार की योजना पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मात्र 10% लागत स्वयं से लगानी पड़ेगी बाकी 90% सब्सिडी केंद्र सरकार स्वयं देती है। यह सब्सिडी राशि 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप के लिए दी जाती है। अब किसानों को न तो बिजली बिल की चिंता न ही ईंधन की क्योंकि ये पंप सूर्य के प्रकाश से चलता है। अब तक इस योजना के माध्यम से लगभग 35 लाख किसान को लाभ मिल चुका है।
प्रति मेगावाट इतना देना होगा शुल्क:-
आपको पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति मेगावाट 5000 रुपये और जीएसटी की दर पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। आपको बता दें की 0.5 मेगावाट के लिए 2500+जीएसटी, 1मेगावाट के लिए 5000+जीएसटी, डेढ़ मेगावाट के लिए 7500+जीएसटी, 2मेगावाट के लिए 10000+जीएसटी का शुल्क लगेगा।
इस योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- भूमि संबंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- ऑथराइजेशन लेटर आदि।
इस तरह करें आवेदन:-
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/ पर जाना है। पेज ओपन होने पर राज्य का चयन करना होगा फिर अपने जिले का चयन कर पूंछे गए सभी विकल्पों को सही से भरना है। जब फार्म सही से भर जाए तो उसकी राशिद का प्रिंट आउट निकाल लें। ऐसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।