---Advertisement---

RCB ने किया आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा कमबैक, CSK को हराकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई।

---Advertisement---

IPL RCB VS CSK MATCH 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई टीम सीजन के लीग चरण में अपने पहले आठ मैचों में से सात हार गई हो और फिर भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ले। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को वो इतिहास रच दिया जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पार्टी खराब कर दी। और उसके बाद बेंगलुरु की सड़कों पर जो दृश्य सामने आए, उससे पता चला कि स्थानीय फैंस के लिए इस जीत के क्या मायने थे। आधी रात पूरा बेंगलुरु शहर सड़कों पर उतर आया था। जमकर जश्न मना।

आखिरी ओवर का रोमांच

19 ओवर के बाद आरसीबी को क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। पहली गेंद पर धोनी ने फाइन-लेग पर जोरदार शॉट खेला और 110 मीटर का छक्का लगाया। अब टीम को पांच गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। अब तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराया। अब चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी। क्रीज पर जडेजा पहुंचे। दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली और जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके। इसी के साथ आरसीबी ने सीजन का लगातार छठा मैच जीत लिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV