लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में रविवार सुबह की सफारी में जयपुर से आए पर्यटक यू ट्यूबर डेविड थेराइडर जिप्सी चालक इलियास व नेचर गाइड इन्द्रपाल के साथ जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे तभी उन्हें बाघ बाघिन का जोड़ा जंगल में रोड पार करता हुआ दिखाई दिया जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। इसी दौरान जंगल सफारी कर रहे अन्य पर्यटकों की जिप्सियां भी मौके पर आ पहुंची और सभी पर्यटक बाघ बाघिन को निहारने के साथ-साथ खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
दुधवा नेशनल पार्क में घूमने आए पर्यटकों को दिखा ऐसा दृश्य जिसे देख सभी हुए रोमांचित, वीडियो वायरल।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: