मासूम बच्चे को चिमचे से मारा फिर गर्दन दबाई, जिसने भी ये वीडियो देखा उसने इस अत्याचारी मां को जरूर कोसा।

---Advertisement---

वायरल वीडियो: बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है। हम सभी जानते है की बच्चे मन के सच्चे होते है और कभी झूठ नहीं बोलते इसलिए सभी को अपने बच्चों से खासा लगाव भी रहता है। मगर कुछ अभिभावक अपनी मर्यादा को खोते हुए उन्ही भोलेभाले बच्चों पर इतना अत्याचार करते है जो देखा नही जा सकता। छोटे बच्चो को सही व गलत की परख नही और न ही उन्हें ये पता होता है की वो जो काम कर रहे है वो उनके लिए फायदेमंद है या नुकसान दायक है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक औरत ने अपनी ममता को तार तार कर दिया। जिसने भी यह वीडियो देखा उसने इस अत्याचारिन मां को जरूर कोसा। वीडियो में हम देख सकते है की किस तरह एक मासूम बच्चे को उसकी अत्याचारिन मां चिमचे से मार रही है इतना ही नहीं वो बच्चे की गर्दन को भी दबा रही है उसे इतना बच्चे की तड़प बिलकुल भी नहीं दिखाई दे रही है। वहीं इस घटना का पूरा वीडियो किसी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। जिसने भी यह भी वीडियो देखा वो इस अत्याचारिन मां को जरूर कोश रहा है। हालाकि अभी ये पता नही चल सका है की ये वीडियो आखिर कहां का है और इस वीडियो के पीछे पूरा माजरा क्या है?

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment