वायरल वीडियो: बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है। हम सभी जानते है की बच्चे मन के सच्चे होते है और कभी झूठ नहीं बोलते इसलिए सभी को अपने बच्चों से खासा लगाव भी रहता है। मगर कुछ अभिभावक अपनी मर्यादा को खोते हुए उन्ही भोलेभाले बच्चों पर इतना अत्याचार करते है जो देखा नही जा सकता। छोटे बच्चो को सही व गलत की परख नही और न ही उन्हें ये पता होता है की वो जो काम कर रहे है वो उनके लिए फायदेमंद है या नुकसान दायक है।
बच्चे के साथ ऐसी क्रूरता 😭😭😭
plz save @MinistryWCD
— Dr. Sudhanshu Trivedi Satire (@Sudanshutrivedi) May 11, 2024
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक औरत ने अपनी ममता को तार तार कर दिया। जिसने भी यह वीडियो देखा उसने इस अत्याचारिन मां को जरूर कोसा। वीडियो में हम देख सकते है की किस तरह एक मासूम बच्चे को उसकी अत्याचारिन मां चिमचे से मार रही है इतना ही नहीं वो बच्चे की गर्दन को भी दबा रही है उसे इतना बच्चे की तड़प बिलकुल भी नहीं दिखाई दे रही है। वहीं इस घटना का पूरा वीडियो किसी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। जिसने भी यह भी वीडियो देखा वो इस अत्याचारिन मां को जरूर कोश रहा है। हालाकि अभी ये पता नही चल सका है की ये वीडियो आखिर कहां का है और इस वीडियो के पीछे पूरा माजरा क्या है?