खेल जगत: रविवार को आईपीएल का 45वां मुकाबला बेंगलुरू और गुजरात के बीच खेल गया। इस मुकाबले में 70 रन का आंकड़ा छूते ही किंग कोहली ने आईपीएल 2024 में अपने 500 रन पूरे किए। साथ ही अब विराट आईपीएल लीग में 7 बार 500 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड केवल डेविड वॉर्नर के नाम था। बता दें, इस सीजन में विराट 500 रन के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
आईपीएल 2024 में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: