इस वीडियो को देख हंसी नहीं रोक पाओगे, बाबा के जर्दे ने बजवा दी ताली।

---Advertisement---

वायरल वीडियो: इन दिनों लोकसभा चुनाव का दौर है और हर पार्टी के नेता अपने प्रत्याशी को जिताने में पुर जोर प्रयास कर रहे है। हर गांव हर नुक्कड़ में पहुंच नेता अपने विकास के कार्यों का बखान करते हुए जनता की वोटों का हथियाने में जुटे है।

इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल है जो लोगों के चेहरे पर झट से हंसी ला देगा। ये वीडियो कहा का है ये पता नही लग सका है मगर लोगों ने दिल खोल कर एक दूसरे को हंसाने के लिए जमकर शेयर किया है।
मामला यह है की एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स मैक पर भाषण दे रहा है तो वहीं पड़ोस में बैठे बाबा अपना जर्दा बना रहे है और उसे पीटने लगते है। वहां पर बैठे लोगों को ये लगता है की बाबा भाषण को सुनकर ताली बजा रहे जिससे अन्य लोग भी ताली बजाने लगते है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment