---Advertisement---

अपनी इस हरकत की वजह से एक बार फिर चर्चे में आए पूर्व भारतीय कप्तान व मशहूर विकेट कीपर एमएस धोनी।

---Advertisement---

खेल जगत: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही की दरियादिली की गवाही देती एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 गेंद पर हैट्रिक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन जा रहे थे। धोनी दौड़कर सीढ़ियां चढ़ रहे थे, तभी एक छोटी सी बच्ची ने उन्हें आवाज दी। माही रुक गए। उनके हाथ में वही गेंद थी, जिसपर धोनी ने तुरंत छक्कों की बौछार की थी। माही ने गेंद उस छोटी सी बच्ची के हवाले कर दी। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इस कृत्य से फिर एक बार क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। यह तोहफा उस बच्ची को जीवन भर याद रहेगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

1 thought on “अपनी इस हरकत की वजह से एक बार फिर चर्चे में आए पूर्व भारतीय कप्तान व मशहूर विकेट कीपर एमएस धोनी।”

Leave a comment

Live TV