वायरल वीडियो: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है पता नहीं कब कौन वायरल होकर फैमस हो जाए। हम कई ऐसे लोगों को जानते है जो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होकर आज सेलिब्रेटी है। फिर चाहे हो वो रानू मंडल हो या फिर देहाती ठाठ में रहने वाली शिवानी कुमारी जो इन दिनों big boss का हिस्सा भी है। इन सभी को सोशल मीडिया ने ही फेमस करके स्टार बनाया है।
सोशल मीडिया पर यदि कोई वीडियो वायरल हो गया तो समझो चार चांद लग गए। हम में से बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर ही कई ऐसे टेलेंट को देखा होगा जो वाकई काबिले तारीफ होते है। इसी तरह इन दिनों एक युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है जिसमे 50 KG सीमेंट की बोरी बड़ी आसानी से अपने दांतो से उठा देता है और यही नहीं युवक ने एक 50 KG की बोरी अपने हाथो से भी उठाता है। युवक ने कुल 1 कुंतल वजन उठा कर उसे दूसरे स्थान पर रखता है। सबसे बड़ी बात तो यह है की इस तरह अपने दातों से 50 KG का वजन उठाना सबके बस की बात नहीं। वायरल हुए इस वीडियो को लोग बड़े चाव से देख रहे है और अपनी क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।