वायरल वीडियो: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है पता नहीं कब कौन वायरल होकर फैमस हो जाए। हम कई ऐसे लोगों को जानते है जो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होकर आज सेलिब्रेटी है। फिर चाहे हो वो रानू मंडल हो या फिर देहाती ठाठ में रहने वाली शिवानी कुमारी जो इन दिनों big boss का हिस्सा भी है। इन सभी को सोशल मीडिया ने ही फेमस करके स्टार बनाया है।
सोशल मीडिया पर यदि कोई वीडियो वायरल हो गया तो समझो चार चांद लग गए। हम में से बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर ही कई ऐसे टेलेंट को देखा होगा जो वाकई काबिले तारीफ होते है। इसी तरह इन दिनों एक चच्चा का वीडियो वायरल हो रहा है जिनकी आवाज लोगों को काफी पसंद आ रही है। चच्चा के कई वीडियो वायरल है उन्ही वीडियो में एक वीडियो है जिसमे चच्चा “जानी जानी पीला दे पानी” गाना गाते हुए नजर आए रहे है। इस गाने को जिसने भी सुना है उसने चच्चा की जमकर तारीफ की है। फिलहाल इन दिनों चच्चा की आवाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और लोग तरह तरह की अपनी क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।