---Advertisement---

सिंगाही व्यापार मंडल के चुनाव में इन प्रत्याशियों ने मारी बाजी, चुनाव में 93.2% रहा मतदान।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी): नगर पंचायत सिंगाही के व्यापार मंडल चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी रविवार को समाप्त हो गई। वोटिंग खत्म होने के बाद देर शाम रिजल्ट घोषित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी अशोक जैन के साथ सहायक चुनाव अधिकारी मुन्ना खान व सुनील बत्रा की देखरेख में मतदान व मतगणना कार्य संपन्न हुआ। सहायक चुनाव अधिकारी मुन्ना खान ने बताया कि राजीव गुप्ता सिंगाही नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कुल 147 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे मशरूर खान को 135 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं महामंत्री पद पर रत्नेश सिंह ने 241 मत पाकर जीत हासिल की तो उनके प्रतिद्वंदी अमन साहनी को 86 मत पाकर संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर ऋषभ जैन ने 182 मत पाकर जीत हासिल को तो इनके प्रतिद्वंदी रवि गुप्ता को 147 मत पाकर संतोष करना पड़ा।
सिंगाही नगर के व्यापार मंडल चुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके चलते 93.2% मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी अशोक जैन सहित सहायक चुनाव अधिकारी मुन्ना खान व सुनील बत्रा ने सभी जीते हुए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर जीत की बधाई दी।
इस दौरान निघासन नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता व महामंत्री बलदेव सिंह सहित व्यापार मंडल की समस्त तहसील इकाई मौजूद रही।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV