---Advertisement---

थानेदार ने महिला सीओ को थाने में किया बंद जिसके बाद महिला सीओ का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल, वजह जानकर सब हैरान! Video

---Advertisement---

बिहार। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में बताया गया है एक महिला सीओ को थानेदार द्वारा बंद कर दिया जाता है। जिसके बाद महिला सीओ एक महिला दरोगा के सामने रोते हुए उससे बंद करने का कारण पूछ रही है।

जब वायरल वीडियो की जानकारी की गई तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी हुई की बीते सप्ताह परिहार थाना में शराब नष्ट करने के विवाद पर परिहार के सीओ मोनी कुमारी और परिहार के थाना प्रभारी राजकुमार गौतम के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था की महिला सीओ ने चप्पलों से थानेदार की पिटाई कर दी थी इतना ही महिला बढ़ता देख स्वयं कप्तान को मौके पर जाना पड़ा था तब जाकर मामला शांत हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर इसी मामले में नया वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है की सीओ को थानेदार के आदेश के बाद बंद कर दिया गया है और वीडियो में सीओ की आवाज रोते हुए प्रतीत हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के सीओ संघ में काफी रोष व्याप्त है जिसके चलते बिहार के सीओ संघ द्वारा यह घोषणा कर दिया गया है कि परिहार थाना प्रभारी राजकुमार गौतम पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरे बिहार के किसी भी थाने में जनता दरबार जो भूमि विवाद से संबंधित लगाया जाता है, उसमें सीओ भाग नहीं लेंगे। इसके बाद यह मामला तुल पकड़ने लगा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV