---Advertisement---

हास्य रस के कथावाचक हेमराज यादव की कथा सुनने के लिए उमड़ी हजारों की संख्या में भीड़।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। तहसील निघासन के थाना सिंगाही क्षेत्र के फरदयिहा गाँव में दिनांक 2 दिसम्बर से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसका समापन 6 दिसम्बर को हुआ। लोगों का कहना है की हेमराज यादव हास्य रस के कथवाचक हैं जिनको देखने के लिए जिले से दूर – दूर तक के लोग उनकी कथा सुनने व देखने के लिए आते हैं क्षेत्रीय पत्रकार भी पंहुचे और सप्रेम संपर्क भी किया। जिससे वहाँ के लोगों का और हौसला बढ़ा कमेटी के सदस्यों ने बताया की कथा का समय दोपहर 12 बजे से 3.00 बजे तक और रात्रि की वेळा 8.30 से 11.00 बजे तक समय निर्धारित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमेटी के लोगों ने बताया कि इस कथा की तारीख लेने के लिए 4 महीने तक कथा के साथ में रहे जहाँ कथा होती थी तो वहीं रुक जाते थे तब पंचदिवसीय कथा का आयोजन हो पाया है। जिससे लोगों में हास्य रस के कथावाचक हेमराज यादव को देखने के लिए दोनों वेळा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती रही।
कमेटी के सदस्यों ने पत्रकारों को भी आमंत्रित किया तथा सम्मान किया इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका अमन किशोर चौरसिया, अश्विन राज, दिनेश राज, दिनेश यादव, प्रदीप राज, नीरज राज, जगदम्बा प्रसाद आदि लोगो की रही। कार्यक्रम का समापन 6 दिसम्बर को होगा। उसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV