अजब गजब। भारत देश प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हम अक्सर देखते है की है की छोटे छोटे गावों में रहने वाले लोग ऐसी हैरानएंगेज चीजों का अविष्कार करते है जिन्हे देखकर बिलकुल भी यकीन नहीं होता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे और यही कहेंगे की प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती।
जी हां बिहार के किसान राजकुमार ने कबाड़ से एक ऐसे ट्रैक्टर का अविष्कार किया है जो बैट्री से चलता है। इस ट्रैक्टर के इस्तेमाल से खेती के छोटे मोटे काम किए जा सकते है। किसान राजकुमार ने बताया है की उन्होंने कबाड़ के समान से इस ट्रैक्टर को बनाया है। जिसमे मारुति की स्टेरिंग लगाई है और इस ट्रैक्टर में गैर भी है, बैक गैर मिलाकर इसमें 5 गैर दिए गए है। यह ट्रैक्टर 10 क्विंटल तक वजन आसानी से खीच सकता है। बात करें इस होम मेड ट्रैक्टर के स्पीड की तो यह 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है। फिलहाल किसान राजकुमार के द्वारा बनाए गए इस ट्रैक्टर की लोग जमकर सराहना कर रहे है तो वहीं जब ये ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर निकलते है तो देखने वालों की लंबी भीड़ लग जाती है।