अजब गजब। इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और हर दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होकर सामने आते है जिसे देखकर विश्वास ही नहीं होता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने बाप बेटी के रिश्ते के मायने को ही बदल दिया।
जिसे जो भी देखता है वो खुद शर्म महसूस करता है। दरअसल वायरल वीडियो में दिखाया गया है की एक बाप और बेटी दोनों एक दूसरे से विवाह कर लेते है। जिसके बाद वीडियो बनवाकर वायरल करवा देते है। जब लड़की से ये पूछा जाता है की ऐसा उसने क्यों किया तो जवाब में वो कहती है की “ये उसके पापा है और शादी करके वो खुश है। उसने ये भी कहा की उनका कोई सहयोग नहीं कर रहा था मगर उन्होंने शादी करके दुनिया को दिखा दिया है अब उनका कोई सहयोग करे या न करे उनसे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने ये भी कहा की शादी से पहले कुछ लोग बातें बनाकर उनसे उल्टा सीधा बोलते थे और गलत कहते थे जिसके बाद दोनो लोगों शादी का फैसला कर शादी कर ली। फिलहाल ये वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है मगर अभी ये ज्ञात नही हो पाया है की आखिर वीडियो कहां का है।